Tuesday, 26 March 2013

खामोश नज़रें !!


सच है फ़र्ज़ के आगे सपने भुला देते हैं कुछ लोग।

मैं आज फिर उन नज़रों से रूबरू हुई ,
ठहरा दर्द का समंदर, बहता सुकून भरा झरना ,
कुछ कहती, वो खामोश निगाहें,
क्या जगमगाहट थी, कैसा झटपटाना था ,
मगर वो कहना सुन पाए कौन, कैसा गरीब का फ़साना था।
सच है फ़र्ज़ के आगे सपने भुला देते हैं कुछ लोग।

कमी उनकी भी नहीं , जो लुटा दें ,सपनों के आगे अपनों की दुनिया
फिर भी कशमकश में रहता है संसार उनका ।

वो नमीं भरा आँचल, वो गहरा प्यार-सा दरिया ,
फिर क्यूँ लौट कर न आया, वैसा खुशियों भरा चेहरा।
सच है फ़र्ज़ के आगे सपने भुला देते हैं कुछ लोग।

कैसे पता ही न चला , बोल दी मुझी से वो ,
रुको, ठहरो, सुनो ज़रा,
जो वो कह ही न पाए, जो हम सुन ही न पाए,
कि फ़र्ज़ के आगे सपने भुला देते हैं कुछ लोग।

मैं आज फिर उन नज़रों से रूबरू हुई।

"आरोही"

No comments:

Post a Comment